अंबाला: कैंट बस स्टैंड पर दीवाली की रात रोडवेज चालक राजबीर की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। इसी के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों व परिजनों ने विरोध जताते हुए बस स्टैंड के बाहर डेड बॉडी रख कर धरना शुरू कर दिया। धरना मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं अंबाला छावनी बस अड्डे पर बसों का संचालन भी बंद है।
अंबाला कैंट बस स्टैंड पर दीवाली की रात काली डस्टर कार में आए कुछ युवकों ने रोड़वेज चालक राजबीर की हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद नहीं हुई। इस मामले में जांच कर रही पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं। बताया जा रहा है कि मृतक राजबीर सोनीपत का रहने वाला था और कुछ माह पहले ही उसका अंबाला ट्रांसफर हुआ था। इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा सकी है। जिससे खफा रोडवेज कर्मचारी व परिजन कैंट बस स्टैंड पर ही डेड बॉडी रख धरने पर बैठ गए हैं। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है राजबीर सिंह ड्यूटी पर थे और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
दीवाली की रात हुई हत्या का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है। जिसको लेकर रोडवेज कर्मचारी भी पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। परिजनों के साथ धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों ने फिलहाल बसों का संचालन भी रोक दिया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी।