नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही कार खैरना के पास सोमवार तड़के कोसी नदी में गिरने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। जबिक दो ही हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार कार संख्या यूके 05 टीए 4185 हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही थी। कार में चालक समेत छह लोग सवार थे। इसी दौरान खैरना चौकी क्षेत्रातंर्गत जौरासी गांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर कोसी नदी में जा गिरी। सोमवार तड़के चार बजे नैनीताल पुलिस कंट्रोल को दुर्घटना की सूचना मिली। इसके बाद खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन बल के जवानों को भी मौके के लिए रवाना किया गया।
तत्काल घायलों को बाहर निकाला गया। सभी को गरमपानी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने छतर सिंह खड़ायत निवासी डीडीहाट को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अन्य दो यात्री हरीश कुमार और सूरज सिंह को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कि मृतक छतर सिंह कार के नीचे फंसा हुआ था।