उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के देवीपुरा क्षेत्र में दीपावली पूजन के बाद एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शराब के नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को बताया कि मोहल्ला देवीपुरा प्रथम निवासी तेजपाल वर्मा ने रविवार रात दस बजे के करीब दीपावली पूजन किया। इसके बाद उसकी पत्नी सुशीला अपने रिश्तेदारी में मोबाइल फोन से बात कर रही थी कि शराब के नशे में धुत्त तेजपाल पत्नी पर उत्तेजित हो गया। फिर चरित्र पर शक के चलते उसने अपनी लाइसेंसी राइफल से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पिता करते थे मां के चरित्र पर शक: मृतका का बेटा
मां की हत्या की रिपोटर् उसके 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु वर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुत्र का कहना है कि उसकी मां की हत्या में उसके ताऊ का भी सक्रिय रोल है। हिमांशु ने बताया कि उसकी माता सुशीला जब मौसी अथवा मामी से भी अक्सर जब बात करती थी तब भी उसके पिता तेजपाल मां के चरित्र पर शक करते थे। जिसके चलते घर में मारपीट करते रहते थे।