आराः बिहार के भोजपुर जिले में गाय डाढ़ पूजा के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में तीन बच्चों को गोली लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। दो बच्चों के हाथ में गोली लगी है, जबकि एक बच्चे के प्राइवेट पार्ट के पास गोली लगी है। तीनों जख्मी बच्चों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
गाय डाढ़ पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, घटना नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला इलाके की है। बताया जाता है कि गाय डाढ़ पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी तभी तीन बच्चों को गोली लग गई। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों की पहचान जवाहर टोला निवासी सुनील पासवान के बेटे रोहित उर्फ गोलू कुमार(12), धीरज कुमार के बेटे मोनू कुमार (12) और राजन साव के बेटे अंकित कुमार(8) के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से मिल घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।