भभुआ: बिहार के कैमूर जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक ही परिवार के पांच बच्चों की डूब कर मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के करमचट थानान्तर्गत ग्राम धवपोखर की है। मृतकों में एक लड़का और चार लड़कियां शामिल हैं जिनकी आयु लगभग 5/6 वर्ष की है। सभी मृतक बच्चे स्थानीय सुरेश राम के पोते-पोतियां हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल में अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के रामपुर प्रखण्ड के धवपोखर गांव में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने शोक संदेश में कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान अविलंब देने के निर्देश दिए हैं।