उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात रसूलाबाद के मोहल्ला लोहिया नगर मे युवक झोले में विस्फोटक सामग्री लेकर पुत्र के साथ पैदल जा रहा था झोले में अचानक विस्फोट हो गया जिससे नाबालिक पुत्र विस्फोट लगभग 5 गज की ऊंचाई पर उछलकर नीचे गिरा जिससे शरीर के निचले हिस्से के चीथड़े उड़ गए और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
आजाद नगर चौक से कुछ ही दूर हुए इस हादसे से वही समीप खड़े गणेश की मूर्तियां खरीद रहे और दरवाजे के सामने टहल रहे चार लोग घायल हो गए घायलों के कानपुर के हायलेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया तों वही इस मामले तों तत्काल ही एक्शन मे आये अपर पुलिस अधीछक राजेश पाण्डेय तत्काल मामले को संज्ञान मे लेते हुये पहुंचते है और आगे की करवाई का स्टाफ को निर्देश देते हुए घायलों को देखने जाते अस्पताल जाते है आपको बता दे फॉरेंसिक टीम के साथ कोतवाल रसूलाबाद जांच में लगातार जुटे हुए हैं।
अपने पिता अब्दुल दिलशाद उर्फ शाखा के साथ एक झोले में पटाखे आदि लेकर जा रहा था अचानक झूले में विस्फोट हुआ और सुफियान के निचले शरीर के चीथड़े उड़ गये। वह लगभग 5 गज की ऊंचाई तक उछला और उसके बाद नीचे गिरा युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वही समीप ही अपने घर के सामने टहल रहे लोग भी इस हादसे में 4 लोग घायल हो गये, मौके पर मौजूद पुलिस तत्काल घायलों को रसूलाबाद सरकारी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर सौरभ शाक्य ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायलेट कानपुर रेफर कर दिया है।
वही सुफियान की आसमायिक मौत पर उसकी माँ बिलकिस बेगम और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया थाना प्रभारी जनार्दन सिंह प्रताप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी की जाएगी।