बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक ही परिवार के 5 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। वहीं, फूड पॉइजनिंग के कारण परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल पंचायत का है। मृतकों की पहचान गायत्री कुमारी(3) और राधा कुमारी(7) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुंडन कार्यक्रम में खाना खाने के बाद सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद आनन फानन में सभी बच्चों को तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं, दिवाली के दिन एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।