औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर बिधूना क्षेत्र में बल्ब जलाए जाने को लेकर हुए विवाद में प्रधान पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाली बुजर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी, जबकि उसका पुत्र और पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) चारू निगम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि क्षेत्र के गांव मढ़हा में बुधवार देर रात ग्राम प्रधान मालती देवी का पुत्र मोहित सिंह अपने मकान की गली में टूटे हुए नाले पर पेशाब कर रहा था कि तभी पड़ोसी उदयवीर सिंह के मकान की लाइट जल गयी। लाइट जलने से नाराज प्रधान पुत्र मोहित ने पड़ोसी को गली गलौज करते हुए लाइट बंद करने को कहा, जिस पर उदयवीर की 70 वर्षीय वृद्ध मां ने लाइट बंद करने से मना कर दिया। जिससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया।
आरोपी ने सरिया, लाठी व डंडों से की मारपीट
जिसके बाद मोहित ने बलवीर, गबूदे व शैलेन्द्र आदि के साथ मिलकर सरिया, लाठी व डंडा लेकर उदयवीर सिंह के परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में वृद्ध की मौके पर मौत हो गयी। जबकि उदयवीर सिंह व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी श्रीकेश भारती समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। जिसने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया।