पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दिए गए बयान पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कहा, “कभी भी CM की ज़ुबान से कोई दलित विरोधी शब्द नहीं निकला है… ऐसी भाषा भाजपा में देखने को मिलती है… जिस तरह से भाजपा के बड़े-बड़े नेता मेरे पिता और मेरे पूरे परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, क्या यह छिपा है? क्या हम इसे रिकॉर्ड पर ले आएं?… हमें सकारात्मक काम में लगना चाहिए…”
वहीं तेजस्वी यादव ने विधानसभा में आरक्षण विधेयक बिल के सर्वसम्मति से पास होने पर कहा, ”भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि कुल 75% आरक्षण दिया गया है… भर्ती और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के दो विधेयक आज पारित हुए हैं…हमने दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज का आरक्षण बढ़ाया है… भाजपा नहीं चाहती कि ये ख़बरें जन-जन तक पहुंचे…”