रायपुरः आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके शरीर को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन उनके विचारों को नहीं।
बिलासपुर जिले के अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में एक रोडशो के दौरान केजरीवाल ने कहा, ”उनकी पार्टी तीन स्तंभों पर आधारित है- कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और मानवता।” यह रोडशो अकलतरा से आप प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी के समर्थन में आयोजित किया गया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक भी इसमें शामिल हुए।
केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में भाजपा वाले रोज धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के काम में बाधा डालने और उन्हें देश का गद्दार बताने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ”आज से 10 साल पहले दिल्ली के लोगों ने देश की राजनीति बदलकर रख दी ..दिल्ली में स्कूल अच्छे कर दिए, अस्पताल अच्छे बना दिए, मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है। दिल्ली के काम देखकर पंजाब ने हमें आशीर्वाद दिया। अब पंजाब में भी दिल्ली के जैसे काम चल रहे हैं। अच्छे स्कूल बन रहे हैं, अच्छे अस्पताल बन रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक खुल रहे हैं।”
अकलतरा सीट उन 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में सात नवंबर को 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया था।