जनपद के जीटी रोड स्तिथ आकाश इंस्टिट्यूट में एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की छात्र की शिनाख्त 15 वर्षीय अंशुल के रूप में हुई है। अशुंल 11वीं कक्षा का छात्र है। मिली जानकारी के अनुसार अंशुल के दोस्त ने ही उसकी चाकूओं से गोदकर बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी अंशुल का दोस्त है और वह भी 11 वीं कक्षा का छात्र है। आरोपी की पहचान सिवाह निवासी गौतम के रूप में हुई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी SHO, डीएसपी सतीश गौतम समेत एफएसएल की टीम में मौके पर पहुंची। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आरोपी छात्र वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग रहा था, लेकिन लोगों ने आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के तुरंत बाद घायल छात्र को पानीपत के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां अस्पताल में पहुंचते ही छात्र ने दम तोड़ दिया।
डीएसपी सतीश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की दोनों छात्र संस्कृति स्कूल के विद्यार्थी हैं और एक ही कक्षा में पढ़ते थे। दोनों दोस्त थे दोनों के बीच कहा सुनी होने के बाद आरोपी सिवाह निवासी गौतम बाजार से चाकू खरीद कर लाया और अंशुल पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको तुरंत प्रेम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। लेकिन घायल छात्र ने दम तोड़ दिया। डीएसपी ने बताया कि मृतक छात्र के दिल में चाकू लगने से उनकी मौत हुई। डीएसपी सतीश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मृतक छात्र के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। जिसका कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मामले को लेकर परिजनों के बयान के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं मर्डर की वारदात के बाद आकाश इंस्टिट्यूट का अमानवीय चेहरा भी देखने को मिला। जहां इंस्टिट्यूट में मर्डर की वारदात के बाद शटर डाउन कर छात्रों की क्लास चलती रही, लेकिन छात्रों के विरोध के बाद छात्रों की छुट्टी कर दी गई।