हिसार : हरियाणा के हिसार में स्थित एक और निजी स्कूल की घिनौनी करतूत सामने आई है, जहां बच्चों की आपबीती सुन आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि इस स्कूल के डीन ने बच्चों को टूर के दौरान नशीली दवाई खिलाई। जब वे बेसुध हो गए तो उनके साथ अश्लील हरकत की। टूर से लौटने के बाद छात्रों ने अपनी आपबीती परिजनों से बाताई। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। शुक्रवार को स्कूल के गेट पर एकत्रित होकर परिजनों जमकर हंगामा किया और स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
गलत हरकत से बच्चों की बिगड़ी तबियत
जानकारी अनुसार हिसार में एक निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के परिजनों ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दी थी। इसमें बताया गया कि पिछले दिनों स्कूल की ओर से बच्चों को राजस्थान के उदयपुर में भ्रमण के लिए ले जाया गया था। आरोप है कि वहां स्कूल के डीन ने बच्चों को कोई नशीली दवाई खिला दी। जब वे बेसुध हुए तो उनके साथ गलत हरकत की। अभिभावकों ने बताया कि डीन द्वारा की गई गलत हरकत से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे वापस घर पहुंचे तो मामले का पता परिजनों चला।
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
आरोप है कि इस संबंध में स्कूल प्रशासन को भी अवगत करवाया गया, लेकिन उन्होंने मामले में सुनवाई नहीं की। वहीं, पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही। जिससे गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। निजी स्कूल में अभिभावकों का हंगामा देख कर मौके पर पुलिस तैनात की गई है। डीएसपी विनोद शंकर का कहना है कि परिजनों के बयान पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला उदयपुर का है और FIR को वहां ट्रांसफर किया जाएगा। उदयपुर पुलिस ही आगामी कार्रवाई करेगी।