बरेली: शीशगढ़ थाना क्षेत्र में चारा लेने गई 65 साल की बुजुर्ग महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई। महिला का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गांव लखीमपुर निवासी महमूदन (65) मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे घर से बकरियों के लिए चारा लेने गईं थी। दोपहर तक वह घर वापस नहीं लौटी। जिस पर परिजनों को चिंता हुई और तलाश की। परिजन तलाश करते जब गन्ने के खेत में पहुंचे तो उनका शव पड़ा हुआ था। कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उनके दुपट्टे से हत्यारों ने गला घोट कर हत्या की थी। गले में चोट के निशान मिले हैं, जबकि, पूरे शरीर में कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं थे। सूचना पर एसपी देहात, सीओ और पुलिस टीम पहुंची। एसपी ने परिजनों से पूछताछ की और मौके पर पहुंचकर जांच की। साथ ही वारदात स्थल पर जांच की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
खेत के 30 मीटर दूरी पर मिली चप्पल
भतीजे की पत्नी फरजाना ने बताया कि महमूदन चारा लेने गई थीं। दोपहर तक वापस नहीं आने पर उनकी तलाश की गई तो गांव के जबर सिंह के गन्ने के खेत से 30 मीटर की दूरी पर उनकी चप्पल और घास पड़ी मिली। उसके बाद गन्ने के खेत में उनकी तलाश की गई तो शव पड़ा हुआ मिला। उनके गले पर चुन्नी लिपटी हुई थी।
करीबियों पर पुलिस की शक की सुईः
महिला खेत में चारा लेने गई थीं इसकी जानकारी सिर्फ परिवार और करीबियों को ही थी। पुलिस के शक की सुई किसी करीबी पर जा रही है। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि “बुजुर्ग महिला की गला दबा कर हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।