गुडग़ांव: सेक्टर 10 थाना इलाके में पुलिस जवान की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय शिकोहपुर निवासी राजबीर रेवाड़ी में जीआरपी में तैनात था। वह सेक्टर 10 इलाके में अपनी पत्नी-बेटे के साथ रहता था। देर रात हुई वारदात में जवान की पत्नी को भी गोली लगी है। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
शिकोहपुर निवासी 50 वर्षीय राजबीर गुरुग्राम के सेक्टर 10 में पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। उनकी तैनाती रेवाड़ी जीआरपी में थी। देर रात उनकी गोली लगने के कारण राजबीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है वारदात के दौरान घर में सिर्फ राजबीर, उनकी पत्नी और उनका एक बेटा मौके पर मौजूद थे। इस वारदात में जवान की पत्नी को भी गोली लगी है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी। पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
मामले में मृतक के बड़े भाई शिकोहपुर में रह रहे सतबीर सिंह का कहना है कि सुबह करीब छह बजे उन्हें सूचना मिली थी। जब वे अस्पताल पहुंचे तो उनके भाई की मौत हो चुकी थी। वारदात के दौरान घर में राजबीर की पत्नी व बेटा अनु उर्फ यश यादव भी था।
पुत्रवधू दिल्ली पुलिस में तैनात:
मृतक राजबीर के बेटे अनु के साले गौरव के मुताबिक वह पटौदी के खवासपुर के रहने वाले हैं और उनकी बहन की शादी अनु उर्फ यश यादव से 2 दिसंबर 2022 में हुई थी। उनकी बहन दिल्ली पुलिस में तैनात है। बुधवार को उनकी बहन वर्दी लेने सेक्टर 10 वाले घर पहुंची थी। दोपहर को ही वह घर वापस आ गई थी और आज उन्हें ये मौत की सूचना प्राप्त हुई है।