छपरा: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बुधवार को धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि दुर्गापुर गांव निवासी अशोक साह की हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सम्बन्ध में मृतक के परिजनों के ब्यान पर एक नामजद सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।