छपरा: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में रविवार को नदी में स्नान करने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी विनोद शर्मा का पुत्र शिवम कुमार (15) अपने गांव के समीप से गुजर रहे दाहा नदी में स्नान करने गया था। जहां गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकाल कर पोस्टमाटर्म कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।