उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर वोल्वो बस को कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लघुशंका के लिए उतरी सवारियों को कैंटर ने कुचला
जानकारी के मुताबिक, हादसा टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल-मार्ग का है। जहां पर सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर वोल्वो बस को कैंटर ने टक्कर मार दी। इसी दौरान लघुशंका के लिए उतरी बस की सवारियां को कैंटर ने कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई। एक की शिनाख्त हो गई है जबकि दूसरे का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। बस गुरुग्राम से फर्रुखाबाद जा रही थी। इसमें 40 से अधिक सवारी थी। बताया जा रहा है कि सभी सवारियां नींद में थी। वहीं, जब गांव कमालपुर के पास बस रुकी तो कुछ सवारियां लघुशंका के लिए उतरी थी। तभी पीछे से कैंटर ने बस को टक्कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
क्या कहती है पुलिस?
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए टप्पल थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि दूसरे युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों वाहनों के चालक भाग गए। इनके मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।