उत्तर प्रदेश के कानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे की हत्या केस पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सत्तारूढ़ दल के अविवाहित नेताओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि जिनका परिवार नहीं है, वे परिवार वालों का दुख नहीं समझ सकते। उन्होंने कानून व्यवस्था पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरे प्रदेशों के अधिकारी बुलाए जा रहे हैं तथा पुलिस से राजनीतिक फायदे लिए जा रहे हैं।
115 करोड़ लोग भाजपा से नाराज हैं, क्या सभी को ये लोग जेल भेज देंगे’
अखिलेश यादव ने कहा कि 115 करोड़ लोग भाजपा से नाराज हैं, क्या सभी को ये लोग जेल भेज देंगे। सरकार पर आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख ने कहा ‘‘सरकार गैर बराबरी दूर नहीं करना चाहती, वह आरक्षण छीनना चाहती है, महापुरुषों का इतिहास बदलना चाहती है। इसीलिए हमें गेट फांदकर लोक नायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने जाना पड़ा और अगले साल भी वह ताला लगाएंगे, तो हम फिर वैसे ही जाएंगे।” गौरतलब है कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर यहां जेपीएन अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र में अखिलेश यादव ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गेट पर ताला लगाए जाने के बाद दीवार फांदकर अंदर जाकर माल्यार्पण किया था।
प्रदेश में जा रही जाने के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो मुख्यमंत्री खुद…’
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘‘महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय चरम पर है और सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। पिछले सात साल में सरकार ने कितनी बार कहा कि सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी लेकिन गड्ढे से लोगों की जान जा रही है, डेंगू से लोगों की जान जा रही है।” अखिलेश यादव ने कहा कि इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो मुख्यमंत्री खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि वह बजट नहीं दे रहे हैं।