M.P : हरदा से बीजेपी को आज बड़ा झटका लगने जा रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन कांग्रेस में शामिल हो गए। वे हरदा विधानसभा से टिकट मांग रहे थे लेकिन तव्वजो नहीं दिए जाने से नाराज होकर आज उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। वे अपने समर्थकों के साथ लगभग 100 गाड़ियों का काफिला लेकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए हरदा से रवाना हुए। भोपाल में कमलनाथ के बंगले पर पहुंचकर कांग्रेस दफ्तर में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की सदस्य ग्रहण की। सुरेंद्र जैन बीजेपी पार्टी से नाराज चल रहे थे। उन्होंने बीते दिन एक होटल में प्रेसवार्ता कर अपनी नाराजगी भी जताई थी और BJP के सारे पदों से इस्तीफा दे दिया था।
दरअसल टिकट नहीं मिलने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल से उनके रिश्ते लगातार बिगड़ते रहे। शब्दों के बाण से घायल सुरेंद्र जैन ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरदा में BJP अब कमल प्राइवेट लिमिटेड बन गई थी। कमल पटेल का परिवार ही सर्वोपरि हो गया है और तमाम काले अवैध धंधे कमल पटेल के संरक्षण में चल रहे हैं। मेरे लाख समझाने के बाद भी मुझे ही गद्दार की उपाधि दी गई लेकिन मैं गद्दार नहीं हुं गद्दारी मेरे खून में नहीं है। मैंने विभीषण की तरह कमल पटेल को बहुत समझाया वे नहीं माने तो अब रामकिशोर दोगने को जिताने के लिए कांग्रेस में जा रहे हूं और जिले की जनता को भय और आतंक से निजात मिलेगी।