बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल आरजेडी के मंत्री को आज नसीहत दे दी हैं। नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग के एक कार्यक्रम में मंच पर राजद नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि अपना और पार्टी का क्रेडिट लेने में मत लगे रहिए, कहिए कि राज्य सरकार ने नियुक्ति की है।
आपको बता दें कि बिहार में 1.20 लाख नवनियुक्त शिक्षकों को सरकार 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र देगी। इसकी शुरुआत पटना के गांधी मैदान में नीतीश नियुक्ति पत्र बांट कर करेंगे। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हम कभी किए गए काम का व्यक्तिगत क्रेडिट नहीं लेते हैं। नीतीश ने कहा कि मेरे काम की चर्चा ही नहीं होती। केंद्र सरकार 50 हजार नौकरी देती है तो खूब खबर छपती है।
वहीं, मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राजद ने अपने पेज से तेजस्वी का फोटो लगा हुआ एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा रोजगार, नौकरियों और अवसरों में इतिहास रच रहा है बिहार ! तेजस्वी बन रहा है बिहार तत्पर कर्तव्यनिर्वहन कर रही है महागठबंधन सरकार !