बक्सर: बिहार के बक्सर जिले की सिमरी थाना पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) लूटकांड समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में सघन छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में सिमरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस वर्ष 20 सितंबर को बड़की सिघनपुरा स्थित पीएनबी शाखा में लूटकांड समेत अन्य कई आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात अरविंद राम उर्फ ओमप्रकाश राम को पकड़ी मोड़ के पास छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। पूछताछ के क्रम में उसने पीएनबी शाखा लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।