हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है…जिसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई…वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी को काटकर उसमें फंसे शवों को निकालने में जुट गई…हादसे की सूचना पर एसपी,एएसपी सीओ भी मौके पर पहुंचे…बता दें कि हादसा सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के खम्हरिया गांव के पास हुआ…यहां एक जाइलो कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर बेकाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई…जाइलो की पेड से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ में टकराने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 1 बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
वहीं एएसपी ने बताया कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के बाराकांठ गौटिया से सांडी थाना क्षेत्र के नयागांव जा रहे थे…इसी बीच यह घटना हो गई….इस भीषण सड़क हादसे की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है…उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों के इलाज के समुचित प्रबंध कराने के निर्देश दिए है। फिलहाल सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।