जिले के बिलपांक थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो कंटेनर में ले जाई जा रही अवैध शराब जप्त की है। पकड़ी अवैध शराब की कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। शराब के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर पुलिस ने दोनों कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी राहुल लोढ़ा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के दौरान हाईवे और जिले की सीमा पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बड़ी मात्रा में सोना चांदी एवं नगद राशि पुलिस द्वारा जब्त भी की गई है। वहीं आज बिलपांक थाना पुलिस ने थाना प्रभारी ओपी सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ को बताया कि यह शराब मुंबई की तरफ जा रही थी।
हालांकि पुलिस प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब के परिवहन के एंगल से भी इस मामले में जांच कर रही है। बिलपांक थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अवैध शराब के नेटवर्क के बारे में फिलहाल जानकारी जुटा रही है।