सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के जदिया थाने के मुहरर्मपुर गांव के वार्ड संख्या 15 में एक मकान में पुलिस ने छापा मारकर एक मिन्नी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुप्त रूप में सूचना मिली थी कि उक्त गांव के मोहम्मद अरशे आलम और उनके सहयोगी अवैध रूप में हथियारों का निर्माण और बिक्री करते हैं। इसी सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज के अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर वहां छापेमारी की गई।
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
यादव ने कहा कि मोहम्मद अरेश आलम के घर की घेराबंदी कर छापा मारा गया। जहां उनके घर के अंदर एक तहखाना मिला जिसमें एक देसी दो नाली बन्दूक, बीस अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल, ग्यारह कारतूस ,एक लेंथ मशीन ,एक मीलिंग मशीन, दो ड्रील मशीन, पांच बिजली चालित मोटर, एक ग्राइंडर मशीन ,चार लोहा की रेती, ग्यारह जिंदा कारतूस सहित अवैध रूप में आग्नेयास्त्र बनाने के बड़ी संख्या में अन्य उपकरण बरामद किए गए है। गिरफ्तारी के भय से घर के सभी लोग फरार हो गए। मामले में 9 लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है।