रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के शहर इलाके के प्रभु टाउन में रेलवे लाइन के किनारे रविवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह ने आज बताया कि पुलिस को सुबह करीब 09 बजे सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के समीप बसे प्रभु टाउन मोहल्ले में रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है।
पुलिस ने कहा कि मृतक की उम्र करीब 30-35 वर्ष की लगती है, कद करीब 05 फुट और शरीर पर सफेद शर्ट और काला लोअर था । मृतक के शरीर पर खासतौर से सिर पर चोट के निशान भी थे, लगता है किसी ने ईट से सिर पर प्रहार किया है। प्रथम दृष्टया देखने में हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता है। बाकी सही बात पोस्टमाटर्म से पता चलेगी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। नियमानुसार शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा अथवा शिनाख्त न होने के 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों और सोशल मीडिया आदि पर शव की फोटो भेज दी है, तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक टीचर को क्लास में छात्र को पीटना महंगा पड़ गया। छात्र ने टीचर से अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए गोली चला दी। मामला कानपुर के भजनलाल इंस्टीट्यूशन स्कूल का है। जहां एक छात्रा ने टीचर से छात्र की छेड़खानी को लेकर शिकायत की थी। छात्रा की शिकायत पर टीचर ने 11वीं कक्षा के आरोपी छात्र को पीटा था। इसके बाद उस लड़के ने एक दिन पहले हुई पिटाई का बदला लेने के लिए स्कूल में अपने टीचर पर तमंचे से गोली चला दी। गोली लगने से टीचर तो घायल हुए ही साथ ही उनके पास खड़ी एक छात्रा भी घायल हो गई।