हरियाणा में लगातार महिला अपराधों में बढोत्तरी देखने को मिल रही है। लाख कोशिशों के बाद भी अपराध नहीं थम रहा है। ताजा मामला गोहाना से आया है, जहां रोडवेज बस में चढ़कर तीन युवकों ने मां और बेटी के साथ मारपीट की है।
जानकारी के अनुसार रोडवेज बस मां-बेटी चंडीगढ़ से दादरी आ रहीं थी। जब बस गोहाना पहुंची तो तीन युवक गोहाना बस अड्डे पर बस में चढ़े। बस में सवार महिला और उसकी बेटी पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। बस चालक और परिचालक और सवारियों ने उन्हें रोका ही नहीं, बल्कि एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
महिला ने बताया की आरोपी उसकी बेटी का पति है। वह चंडीगढ़ से उनके साथ मारपीट करता आ रहा है, यहां उसने अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट करने लगा। वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस की डायल-112 पीसीआर पहुंची और शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं बस चालक और सवारियों ने बताया की एक व्यक्ति बस में पीछे से ही इनके साथ मारपीट करता आ रहा है। गोहाना में उसने अपने अन्य दो साथी बुला लिए। बस में तीनो डंडों से मारपीट करने लगे। एक को पकड़ लिया है दो भाग गए। उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बस में सवार महिला और उसकी बेटी ने बताया कि यह गलत शक करता है। वह रोहतक के बलियानी गांव की रहने वाली है। आरोपी मेरा दामाद है हम चंडीगढ़ भात भरने गए थे। वह कल से ही झगड़ा कर रहा है। हमारे साथ पानीपत और गोहाना में मारपीट की थी।