पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर अनुमंडल अंतर्गत मनेर थानाक्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को तीन किशोर गंगा नदी में डूब गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम तीनों किशोरों की तलाश कर रही हैं। लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चल सका है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, घटना ब्यापुर गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि दशहरा को लेकर मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव में मां दुर्गा की (छोटी) प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को होना था, लेकिन किसी कारण से मंगलवार को विसर्जन नहीं हो सका और बुधवार को प्रतिमा विसर्जन की सारी प्रक्रिया शुरू की गई। लगभग ढाई बजे व्यापुर गांव के बच्चे मूर्ति के साथ जयकारा लगाते हुए ब्यापुर नदी की ओर बढ़ चले और मूर्ति विसर्जन करने लगे। इसी दौरान नदी में दो बच्चों ने अपना संतुलन खो दिया और नदी में समाने लगे। इसको देखकर तीसरे बच्चे ने भी नदी में छलांग लगा दी। हालांकि अन्य साथियों ने तीनों लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई।
तीनों किशोरों की तलाश की जा रही
वहीं, सूचना पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। बुधवार की देर रात तक तीनों की तलाश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम तीनों किशोर की तलाश कर रही है। लापता बच्चों की पहचान दरोगा कुमार (13), अभिषेक कुमार (12), और सोनू (14) के रूप में हुई है। दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए व्यापुर नदी में आए तीन बच्चे लापता है, जिनकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर को लगाया गया है।