गुडग़ांव: न्यू कॉलोनी थाना एरिया में सस्ता इलैक्ट्रॉनिक्स सामान देने के नाम पर 18 लाख 12 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में फिरोज गांधी कॉलोनी में रहने वाले ब्रजेश कुमार ने कहा कि वह इलैक्ट्रॉनिक का काम करता है। आरोप है कि दिल्ली के शकूरपुर में रहने वाला मानस सरस्वत की पेसिफिक गजेटस सिक्योर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी इलैक्ट्रॉनिक का समान हॉल सेल रेट पर सप्लाई का काम करती थी। जिसका ऑफिस यूपी के गाजियाबाद स्थित है। ब्रजेश कुमार के पास मानस सरस्वत की कॉल आई और मार्केट से सस्ते रेट पर इलैक्ट्रॉनिक्स का सामान देने के लिए कहा। ब्रजेश कुमार ने मानस सरस्वत को पहले दो आईटम जैसे- वॉलटास का विंडो ए.सी और एक वन प्लस मॉडल – सी.3 लाईट 5 का मोबाईल ऑर्डर दिया। जिसकी पैमेंट 35 हजार रुपये कर दी गई।
मानस सारस्वत ने इसकी डिलवरी पांचवे दिन करने को कहा था और समयानुसार प्रोडक्ट डिलवर करवा दिया। जिसके बाद ब्रजेश को मानस सरस्वत पर भरोसा हो गया। उन्होंने 25-40 प्रतिशत के डिस्काउंट के ऑफर में बल्क आर्डर बुक कराया और 18 लाख 12 हजार 493 रुपये की राशि मानस के पास जमा करा दी गई। लेकिन इसके बाद मानस ने सामान नहीं पहुंचाया और बहानेबाजी करने लगा। ब्रजेश कुमार मानस के ऑफिस पहुंचा तो वह बंद मिला। जब मानस को फोन करके सामान पहुंचाने के लिए कहा गया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।