लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में चुनाव में जीत निश्चित करने के लिए सभी पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोरदार लगा रही हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लखनऊ में लगे होर्डिंग चर्चा में आ गए हैं। जिस पर भावी प्रधानमंत्री लिखा है। इस पर यूपी बीजेपी ने निशाना साधा है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीट जीत रही थी और अखिलेश 6 महीने पहले ही मुख्यमंत्री बन गए थे और अभी छह महीने पहले ही प्रधानमंत्री बन रहे हैं। सपने देखने का अधिकार सबको है।
अखिलेश यादव ने इन पोस्टरों पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बन जाता है। अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी किसी का भी पोस्टर लगा सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पीएम बन सकता है। सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला है। अखिलेश यादव के पोस्टरों को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के मिशन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है, तो वह वही व्यक्त कर रहा है जो वह चाहता है। समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है।
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पोस्टर लगाना कोई मुद्दा नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। लोग पोस्टर लगाते रहते हैं। कभी-कभी वे मुझे ‘कृष्ण’ या अर्जुन’ के रूप में चित्रित करते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है।
बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मिशन शक्ति के तहत हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मिशन शक्ति के तहत हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर किए। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।