बरेली: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय रविवार को दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां के इंतकाल पर प्रियंका गांधी का शोक संदेश लेकर बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आखिलेश यादव को बड़ा दिल दिखाकर कांग्रेस का साथ देना चाहिए। हम पांच राज्यों में चुनाव जीत रहे हैं।
आजम खां के साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा
मध्य प्रदेश चुनाव में सीटों पर विवाद पर सपा से तनातनी के माहौल पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने अपने ऊपर अखिलेश यादव की टिप्पणी को पुरानी बात बताकर खारिज कर दिया लेकिन यह तंज भी कस दिया कि आजम खां अगर कांग्रेस में होते तो उन पर यह जुल्म न होता। आजम खां के साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। आजम खां ने लोगों के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं। जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना भी उनमें से एक है। सर्किट हाउस में रुकने के बाद अजय राय अपने कार्यकर्ताओं के साथ सकलैन मियां के जनाजे की नमाज में शामिल होने अय्यूब खां चौराहे पहुंचे।
काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की