बहराइच: सपा के बड़बोले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहराइच में विवादित बयान दिया है। पत्रकारों ने मौर्य से सवाल किया कि परमहंस आचार्य ने आपका सिर कलम करने पर इनाम देने की घोषणा की है। इस पर मौर्य के बोल बिगड़ गए। जवाब दिया कि परमहंस कोई साधु संत या धर्माचार्य नहीं, बल्कि नरपिशाच है। साधु के वेष में ही आतंकी और नरपिशाच बाहर आ रहे हैं।
लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी भाजपा, कभी भी हो सकता है आजम खान का एनकाउंटर
मौर्य ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए लोकतंत्र को खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि, सपा नेता आजम खान की आशंका बिल्कुल सही है। उनका कभी भी एनकाउंटर हो सकता है। आजम मुर्गी और बकरी चोरी के आरोप में 27 माह की जेल काट चुके हैं और आज फिर जेल में ही बंद हैं। इसे क्या कहा जाए।
मौर्या का सिर कलम करने वाले को देंगे 25 करोड़ का ईनामः परमहंस आचार्य-
गौरतलब है कि बीते दिनों सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने देश के विभाजन का जिम्मेदार जिन्ना को नहीं हिंदू महासभा और वीर सावरकर को बताया है। साथ ही ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान का विभाजन इसलिए हुआ क्योंकि हिंदू महासभा ने दो राष्ट्रों की मांग की थी। इसकी वकालत जिन्ना ने नहीं की थी। जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं, वे राष्ट्र के दुश्मन हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इसी बयान पर निशाना साधते हुए जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा। पैसे उसके घर भिजवा दूंगा और उसकी विधि सहायता भी करूंगा, क्योंकि इसने सभी हदें पार कर दी हैं। अब इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर इसको किसी ने गोली नहीं मारी तो जरूरत पड़ने पर मैं स्वयं गोली मारूंगा।