संभल: जिले के नखासा थाना क्षेत्र में ग्रामीण के इकलौते बेटे ने तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह 10वीं का छात्र था। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हुई है। गांव ठिलूपुरा निवासी मनोज त्यागी का बेटा कृष त्यागी (16) हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर के डीआर इंटर कलेज में पढ़ता था। 15 दिन पहले वह घर आया था। परिजनों के अनुसार, कृष रविवार रात खाना खाकर मकान की दूसरी मंजिल पर सोने चला गया। देर रात उसने तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मौके से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद
सोमवार सुबह परिजनों ने कृष को कमरे में खून से लथपथ मृत पड़ा देखा। पास में ही तमंचा, एक खोखा व कारतूस ही तमंचा, एक खोखा व कारतूस पड़ा था। पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि किशोर ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है। मौके से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। एकलौते बेटे की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
दो-तीन दिन से स्कूल जाने से बच रहा था
मनोज त्यागी को बेटे कृष त्यागी के अलावा एक बेटी है। कृष सबका लाडला था। पता चल रहा है कि वह स्कूल जाने से बच रहा था। परिजन दो-तीन दिन से उससे स्कूल जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह मना कर रहा था । इस बीच कृष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अभी यह साफ नहीं है कि स्कूल में ऐसा क्या हुआ था ? जिससे वह स्कूल जाने के लिए आनाकानी कर रहा था।