uttar pradesh इटावा: आज भले ही हम चांद पर पहुंच गए है उसके बावजूद भी देश में एक ऐसा समूह है जो अंधविश्वास के मक्कड जाल में फंसा पड़ा हुआ है। और अपना सब कुछ बबार्द कर रहा दे रहा है, ऐसा ही ताजा मामला इटावा से सामने आया है। जहां पर एक तांत्रिक ने महिला के गले पर पैर रखकर साधना का नाटक करता रहा जिससे महिला की मौत हो गई। उसके बाद भी आरोपी पीड़ित परिजनों से मृत महिला को जिंदा करने का भरोसा देता रहा है। पीड़ित परिजन शव के पास 24 घंटे बैठे रहे कि उसकी बेटी जिंद हो जाएगी। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद जब बेटी ने आंख नहीं खोली तो परिजनों को लगा कि अब उसकी बेटी इस दुनिया में नहीं है। आरोपी तांत्रिक मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहां जानिए सिलसिवार पूरी घटना
दरअसल, थाना कोतवाली क्षेत्र के पथवारिया मोहल्ले का है। यहां रिटायर्ड टीचर सुरेश सक्सेना की बेटे अपने मायके में रह रही थी। बीते काफी दिनो से बीमार चल रही थी। माता पिता उसका कई जगह पर इलाज कर चुके थे लेकर उसे आराम नहीं मिल रहा था। इसी बीच किसी परिचित ने एक तांत्रिक से दिखने की बात कही। परेशान परिजनों ने तांत्रिक से संपर्क किया। तो उसने भूत- प्रेत का साया बताया। और नवरात्र में पूजा पाठ के द्वारा ठीक करने को बताया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को तंत्र क्रिया के दौरान तांत्रिक ने बेटी की गर्दन पर चढ़ कर तंत्र क्रिया किया। उसके बाद आरोपी ने बेटी को बुरी तरह से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।
24 घंटे तक परिवार बेटी को जिंदा होने का करता रहा इंतजार
परिजनों ने बताया कि इसके बावजूद तांत्रिक ने महिला को सात दिवस में जिंदा करने का पीड़ित परिजनों से दावा किया था। महिला के जिंदा होने के आस में 24 घंटे तक परिवार लाश को रखकर आराम करता रहा। जब बेटी नहीं उठी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी।
घटना को लेकर क्या बोली पुलिस?
पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र पुराना शहर चौकी के पथवारिया मोहल्ले में प्रिया सक्सेना (40) पुत्री सुरेश सक्सेना की तंत्र साधना के दौरान मौत की सूचना मिली थी। परिजनों कि ओर से ऐसा कहा जा रहा है कि तांत्रिक क्रियाओं के चलते उनकी बेटी की मौत हो गई है।
पिता की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज
पुराना शहर चौकी इंचार्ज संजय दुबे ने बताया पिता की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव के पास से त्रंत्र मंत्र के समान बरामद किए गए है। जांच की जा रही है। आरोपी मौके से फरार है। उसकी तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलास किया