फलस्तीनियों के लिए राहत सामग्री लेकर 17 ट्रकों का एक काफिला रविवार को गाजा में दाखिल हुआ। पिछले दो दिन में राहत सामग्री की यह दूसरी खेप गाजा पहुंची है। मिस्र के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सात अक्टूबर को हमास चरमपंथियों द्वारा दक्षिणी इजराइल में अप्रत्याशित हमले के बाद से गाजा के निवासी इजराइली नाकाबंदी का सामना कर रहे हैं, जिससे भोजन, पानी, दवाओं की किल्लत के साथ बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इजराइल के हवाई हमलों के बीच घटते संसाधनों के कारण क्षेत्र के 20 लाख से अधिक निवासी बुनियादी जरूरत की चीजों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।