लखनऊ: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा में दरार नजर आ रही है. इसी बीच ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी को बीजेपी की B-टीम बता दिया. राजभर के सवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भड़क गए। एक तरफ ओपी राजभर समाजवादी पार्टी को बीजेपी की B टीम बता रहे हैं… तो वहीं दूसरी तरफ शिवपाल सिंह यादव राजभर के बारे में बात तक नहीं करना चाहते हैं… बात तो छोड़िए उनका नाम तक नहीं सुनना चाहते हैं…
दरअसल मध्य प्रदेश चुनाव चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर दरार नजर आ रही है… अखिलेश यादव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत पूछते हैं… तो कभी चिरकूट जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं… इंडिया गठबंधन में होते इस खटपट के बीच ओपी राजभर ने बड़ा बयान दे दिया.. ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी की B टीम है… दिन में ये लोग मंच से बीजेपी के खिलाफ बोलते है तो वहीं रात को ये लोग पीएम मोदी और सीएम योगी को सलाम ठोकते हैं…
ओम प्रकाश राजभर का ये बयान वायरल हुआ तो सियासत और भी तेज हो गई… इस बयान पर जब शिवपाल यादव से सवाल किया गया तो वो इरिटेट हो गए… और बोल दिया बार- बार ये नाम मत लो… बहुत हल्के नेता हैं ये….तो भैया राजभर की ये बाते सुनकर तो चाचा शिवपाल तमतमा गए… और अपने अंदाज में कह दिया की राजभर हलके नेता है…. बता दें कि ओपी राजभर पीछले कई दिनों से ये बात बोल रहे हैं की समाजवादी पार्टी बीजेपी की B टीम है..