गुडग़ांव: भीम नगर स्थित रामलीला मैदान में दर्शकों की भीड़ में खड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गोली चलने की आवाज रामलीला के मंच तक गूंजी। लेकिन सभी ने इसे पटाखा चलने की आवाज समझकर अनसुना कर दिया। कुछ ही देर में जब युवक लहूलुहान होकर गिरा तो अचानक रामलीला में हडक़ंप मच गया। उसे जब तक अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक भीम नगर में रहने वाला 20 वर्षीय आशीष अपने चाचा के साथ क्षेत्र में डीजे का काम करता था। बताया जा रहा है कि वीरवार की रात को भीम नगर दशहरा ग्राउंड में रामलीला का मंचन हो रहा था। इस दौरान यहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। रात करीब 12 बजे सूर्पनखा की नाक काटने की लीला के मंचन की तैयारी की जा रही थी। उसी वक्त एक आवाज आई और आशीष लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। जिसके बाद रामलीला का मंचन रोक दिया गया। आशीष को अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में एसीपी सिटी मुकेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। आशीष के आसपास खड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कोई ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है कि आखिर उसकी हत्या किस कारण से की गई है। आशीष का बैकग्राउंड भी खंगाला जा रहा है। यह भी जांचा जा रहा है कि उसकी किसी से कोई रंजिश तो नहीं थी या रामलीला के दौरान किसी से कोई झगड़ा हुआ हो। इसके अलावा अन्य कई पहलू हैं जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। मामले में आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आशीष का किसी बात को लेकर एक युवक से कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपी युवक उसे धमकी देकर चला गया था। वहीं आशीष जब रामलीला देखने में मग्र था तो युवक आया और कट्टा से उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गया। हमलावर की उम्र भी करीबन 20 साल बताई गई है।
जिस दौरान गोली चलने की वारदात हुई, उस दौरान रामलीला का मंचन चल रहा था। वहीं एक नेता का मंच पर भाषण चल रहा था। अचानक स्टेज तक गोली चलने की आवाज आई। लेकिन, सभी ने यह समझा कि त्यौहार के चलते किसी ने आतिशबाजी की है। जिसके चलते आरोपी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गया। वहीं पुलिस वहां पहुंची तो रामलीला कमेटी को पता चला कि रामलीला ग्राउंड में गोली चली है और एक युवक की हत्या हो गई है। इसके बाद मंचन को बंद किया गया।