लखनऊ: लोकसभा चुनाव में बसपा की जिम्मेदारी पार्टी प्रमुख मायावती राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को दे सकती हैं। मध्यप्रदेश समेत अन्य प्रांतों की जिम्मेदारी मिलने पर आकाश आनंद ने जमकर मेहनत की है, जिसके परिणाम पार्टी नेतृत्व को मिल रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की राजनैतिक गतिविधियों से केन्द्र की राजनीति तय होती है। इसलिए बसपा सुप्रीमो ने आकाश को प्रदेश की कमान सौपने के पहले अन्य प्रांतों की जिम्मेदारी दी है। क्योंकि बीते चुनाव में पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, इसे संभालना बड़ी चुनौती है। इसके लिए बसपा सुप्रीमो के साथ ही पार्टी का थिंक टैंक टीम द्वारा मंथन लगातार जारी है। मालूम हो कि पिछले चुनाव में बसपा ने सपा और रालोद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार मायावती किसी भी गठबंधन में शामिल होने से इंकार कर चुकी हैं। इसलिए पार्टी को मजबूत स्थिति में बनाए रखने की चुनौती राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की होगी।
बसपा पार्टी का मास्टर प्लान तैयार, अब आकाश आंनद संभालेगे कमान ?
उत्तराधिकारी के सवाल पर क्या कहा है मायावती ने?
जब-जब उत्तराधिकार का प्रश्न उठा, तो मायावती ने मंच से कहा, “हमारा उत्तराधिकारी हमारे ही समाज से होगा और वो आपको बता दिया जाएगा।” लेकिन उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, इस बारे में मायावती ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। पहले मायावती ने यह भी कहा है कि उनका उत्तराधिकारी उनके परिवार का नहीं होगा। आकाश आनंद को राजनीति में कदम रखे 4 साल हो गए हैं। इस समय वह बसपा के नेशनल कोआर्डीनेटर हैं। कहा ये भी जाता है कि राजनीति में जो कहा जाता है वह होता नहीं और जो होता है वह कहा नहीं जाता। समय को देखते हुए राजनीति में फैसले लिए जाते हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती दोबारा अपना बयान बदल सकती हैं इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है।
मायावती ने सहारनपुर की रैली में किया था आकाश आनंद को लांच
आकाश आंनद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उन्होंने लंदन के एक बड़े कालेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है। मायावती ने 2017 में चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में आकाश को लांच किया था। उसके बाद से आकाश आंनद एक बड़ा चेहरा बन कर उभर रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों की सारी कमान उनके हाथ में है। इतना ही नहीं पार्टी की तरफ से राजस्थान में की जाने वाली बहुजन अधिकार यात्रा का जिम्मा भी उनके हाथों सौंपा गया। धरना-प्रदर्शन से लेकर हर एक काम में आकाश आंनद पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। परिणाम जो भी हो आकाश आनंद पार्टी के मुख्य चेहरा साबित हो रहे हैं।