भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस वचन पत्र को जारी किया। आपको बता दें की इस दौरान उनके साध दिग्विजय सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस के इस वचन पत्र में वैसे तो कई वादे किए गए हैं। लेकिन हम आपको बताएंगे की युवाओं और किसानों के लिए कांग्रेस ने क्या सोचा है।
युवाओं के लिए कांग्रेस के वादे…
युवाओं के लिए दो लाख पदों पर सरकारी नौकरी निकालेंगे।
युवाओं के लिए समग्र युवा रोजगार नीति बनाएंगे।
सरकारी नौकरी में प्रदेश के युवकों को दी जाएगी वरीयता।
18 सालों से खाली पड़ी भर्तियों को पूरा करेंगे।
स्वरोजगार की योजनाएं लाएंगे, युवाओं को शिक्षित करेंगे।
सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा फीस में 100 प्रतिशत छूट देंगे।
शिक्षित बेरोजगारों को दो साल तक 1500 से 3 हजार तक प्रतिमाह देंगे।
किसानों के लिए कांग्रेस का ये है प्लान
किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा।
गेहूं की खरीदी 2600 रुपए करेंगे, धान की 2500 करेंगे।
सिंचाई के लिए 5 हार्सपावर पर बिजली बिल नहीं लगेगा। वहीं 10 हार्सपावर तक 50 प्रतिशत माफ।
किसानों से सरकार 2 रुपये प्रति किलो में गोबर खरीदेगी।
दूध खरीदी पर 5 रुपये प्रति लीटर बोनस