उत्तर प्रदेश के संभल जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में धुत शख्स ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बुधवार को बताया कि जुनावई थाना क्षेत्र के रूखड़ा पुख्ता गांव में मंगलवार की रात दो भाइयों कालू (30) और कैलाश उर्फ चिम्मन सिंह में शराब को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान कैलाश उर्फ चिम्मन सिंह ने कालू के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, कालू की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर कैलाश उर्फ चिम्मन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।