उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के ग्राम बिछलका में बुधवार को एक मकान की कच्ची दीवार ढह जाने से वहां खेल रहे 2 बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कच्ची दीवार गिरने से भाई-बहन की मौत
रामनगर थाना के प्रभारी रत्नेश कुमार ने बताया कि बुधवार को बिछलखा निवासी रामकिशोर गौतम का 6 वर्षीय पुत्र अमन एवं 4 वर्षीय पुत्री राधा घर पर खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि अचानक घर की एक कच्ची दीवार गिरने से दोनों बच्चे उसके मलबे में दब गए। दोनों बच्चों को तत्काल रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया और राधा की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन राधा की भी रास्ते में ही मौत हो गई।
क्या कहती है पुलिस?
थाना के प्रभारी ने आगे बताया कि घटनास्थल पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण दीवार भीगी हुई थी, इसी वजह से वह गिर गई।