हाजीपुरः बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को पुलिस जवानों पर अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक जवान की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि मारे गए आरक्षी का नाम अमिता बच्चन (35) है, जो मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत भदौरा गांव के निवासी थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पर गोलीबारी करने के बाद फरार हो रहे उन बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पकड़े गए अपराधियों- बिट्टू कुमार और उपेंद्र कुमार को पुलिस वाहन में बिठाकर स्थानीय थाना ले जाया जा रहा था तभी वे वाहन से कूदकर भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिए चलाई गई गोलियां लगने के बाद भी वे भागते रहे।
वहीं रंजन ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों हमलावरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।