दिल्ली के गांव नारायणा से एक बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि अचानक इलाके के सभी स्कूलों में छुट्टी करनी पड़ गई। इलाके में उस समय हडकंप मच गया जब एक गैस गोदाम की फैक्ट्री से हाइड्रो कार्बन केमिकल गैस के रिसाव की बदबू फैलने शुरू हो गई। प्रशासन ने मौके पर दमकल विभाग की गाडियां और पुलिस, एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से घरों के कूलर, एसी और पंखे बंद करने का निर्देश दिया है।
पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची
पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी दी गई कि इलाके में दुर्गंध से हडकंप मच रहा है, तुरंत ही पुलिस ने मौके पर दमकल विभाग की गाडियां और एनडीआरफ की टीमें भेज दी है। जानकारी के आधार पर उचित एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं और बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं। अभी तक किसी के अस्पताल में भर्ती होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह हालात का पूरा जायजा ले रहे हैं। मामले में तथ्य सामने आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।