इंदौर: प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस जहां लगातार बदमाशों की धर पकड़कर कर रही है। इसके बावजूद भी अपराध की घटनाएं थमनें का नाम नहीं ले रही। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रों के बीच मामूली से बात को लेकर हुए विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई है। वही चाकू बाजी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे के कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के रेवेन्यू नगर में नाबालिग छात्रों के बीच हुए आपसी कमेंट के बाद विवाद इतना बढ़ा कि नाबालिग छात्रों ने अन्य नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही इसके साथ 2 और छात्रों को मामूली चोटें आई। विवाद की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।