MADHYA PRADESH : विदिशा जिले के शमशाबाद नगर की कृषि उपज मंडी से माहेष्वरी ट्रेडर्स का एक सोयाबीन से भरा ट्रक चोरी हो गया। इस ट्रक में 234 क्विंटल सोयाबीन भरा हुआ था, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए है।
ट्रेडर्स द्वारा 4 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी से आशीष ट्रांसपोर्ट कंपनी गंज बासौदा के ट्रक को इंदौर के लिए भेजा था। लेकिन ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक मालिक की मिली भगत से ट्रक को इंदौर ना ले जाकर चोरी करके घटना को अंजाम दिया है! वहीं व्यापारी द्वारा आज ट्रक नहीं पहुचने की सूचना पर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा जांच शुरु कर दी है।