संत कबीरनगर: जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी और बेटे को घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बढ़या गांव निवासी सई मोहम्मद की शादी 30 वर्ष पूर्व ताहिरा खातून के साथ हुई थी और पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद चल रहा था।
एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया और गुस्से में आकर मोहम्मद ने कुल्हाड़ी से वार किया जिससे ताहिरा (52) की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच उनका 20 वर्षीय बेटा इसरार भी आ गया और उसने अपने पिता को रोका, लेकिन पिता ने उसपर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में इसरार भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।