दक्षिणी दिल्ली। मालवीय नगर इलाके में एक युवक ने लंबे समय से घर से लापता बहन के बारे में जानकारी नहीं देने पर अपने दूर के मामा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने आरोपित विपिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मृतक पंकज(22) के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि मृतक पंकज अपने परिवार के साथ हौजरानी के कुम्हार बस्ती इलाके में रहता है। पंकज निजी कंपनी में काम करता था।
पुलिस को अस्पताल से मिली सूचना
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सात अक्टूबर को उन्हें मदन मोहन मालवीय अस्पताल से एक शख्स के भर्ती होने की सूचना मिली। सूचना के बाद मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को पता चला कि पंकज को उनके भाई विमल घायल अवस्था में अस्पताल लाए थे, लेकिन घायल को सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया। पंकज रिश्ते में विपिन का दूर का मामा लगता है।
बहन के बारे में पूछताछ करने पर हुई लड़ाई
पूछताछ में विमल ने पुलिस को बताया कि सात अक्टूबर की रात को पंकज आरोपित विपिन और अपने दोस्तों टिल्लू व छोटू के साथ सतपुला पार्क में शराब पी रहे थे। इस दौरान विपिन ने पंकज से अपनी लापता बहन के बारे में बताने के लिए कहा। उसे शक था कि उसकी बहन पंकज के दोस्त कापसहेड़ा के सचिन के साथ चली गई है।
गुस्सा होकर ईंट से छाती पर किया हमला
कई बार पूछने पर भी पंकज ने विपिन की बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन विपिन को उनकी बात का भरोसा नहीं हुआ और वह गुस्सा होकर पंकज के साथ झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान विपिन ने पंकज को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फिर ईंट से उनकी छाती पर हमला कर दिया। छाती पर लगातार पत्थर से हमला करने के चलते पंकज बेसुध हो गए।
झगड़े से बचाकर लाने की बात कहकर पीड़ित को उनके घर छोड़ा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज के बेसुध होने पर विपिन ने घायल पंकज को अपनी मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचा दिया। पंकज के बेसुध होने की वजह पूछने पर आरोपित ने घायल के भाई विमल को बताया कि पंकज का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। मारपीट में पंकज घायल हो गए और उसने उन लड़कों से पंकज को बचाया और घर ले आया। इसके बाद विपिन वहां से चला गया और विमल ने पंकज को अस्पताल में भर्ती किया।
अस्पताल में उपचार के दौरान आठ अक्टूबर को पंकज की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने विमल के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने विपिन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
लंबे समय से घर से लापता है विपिन की बहन
पंकज के स्वजन ने बताया कि विपिन की बहन लंबे समय से अपने घर से लापता है। विपिन व उनके स्वजन को शक है कि वह सचिन के साथ गई है। सचिन पंकज के गांव का रहने वाला है और दोनों के बीच दोस्ती है। ऐसे में उन्हें लगता है कि पंकज सचिन की मदद करता है, इसीलिए विपिन पंकज से अपनी बहन के बारे में जानकारी मांगता रहता था।