भलस्वा लैंडफिल साइट पर कबाड़ा खरीदने को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर ईंट, पत्थर, लोहे के राड व चाकू चले।झगड़े में दो लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान जहांगीरपुरी के राजा व भलस्वा डेरी के सफीरुल के रूप में हुई है।
बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों को दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया था। इसके बाद शनिवार सुबह राजा को सफदरजंग अस्पताल से छुट्टी दे दी गई व सफीरुल का इलाज चल रहा है। भलस्वा डेरी थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है
राजा ने बताया कि वह उनके चाचा दिलबर भलस्वा डेरी लैंडफिल साइट (कूड़ा खत्ता) पर कूड़ा खरीदने का काम करते है। राजा व सफीरुल उर्फ लालटून भी दिलबर के साथ कबाड़ा खरीदने का काम करते हैं।उनके चाचा बिहार स्थित गांव गए हैं, ऐसे में राजा ही उनका काम संभाल रहा है। शुक्रवार शाम को वह सफीरुल के साथ मिलकर लैंडफिल साइट पर कूड़ा खरीदकर उसे ट्रक में भर रहे थे।तभी सैफुल नामक व्यक्ति अपने बेटे सफीजुल व अपने साथी बादशाह, हर्षित को लेकर वहां पर आया।