राजस्थान के कोटा से एक बार फिर पढ़ाई के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मानविकी में स्नातक की पढ़ाई कर रही 22 वर्षीय सजनी सैनी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। आत्महत्या का प्रयास करने के दो दिन बाद महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज
सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ईश्वर सिंह ने बताया कि महिला सजनी सैनी ने मंगलवार रात कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के पार्वती कॉलोनी निवासी महिला का शव पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं
पुलिस ने बताया कि सैनी ने रविवार शाम अपने कमरे में कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों ने देखा कि उसकी सांसें चल रही हैं और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका दो दिनों तक इलाज चला।
एएसआई ने कहा कि सैनी के परिवार ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई से परेशान थी और उनसे बहुत कम बात करती थी। उन्होंने बताया कि सैनी के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के पीछे का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है