भिवानी: हरियाणा के भिवानी स्थित गांव बड़सी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। पटाखा फैक्ट्री में धमाका होते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, पुलिस व एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची है। जिसके बाद बम स्क्वायड हरियाणा की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
बता दें कि गांव बड़सी में बुधवार को करीब 2 बजे पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। धमाके से फैक्ट्री में काम कर रहे दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे फैक्ट्री में पटाखों में बारूद डालने का काम करते थे।
14 वर्षीय सचिन और 16 वर्षीय मासूम यूपी के रहने वाले थे और परिवार सहित गांव में रहते थे। धमाके में दोनों बच्चों के शरीर के टुकड़े होकर बिखर गए। दोनों बच्चों की मौत से परिवार के लोगों का बुराहाल हैं। थाना बवानीखेड़ा से SHO पवन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर तैनात हैं। वहीं, मृतकों का भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है