बिहार के नालंदा जिले में हिलसा थाना क्षेत्र के बहुल क्षेत्र मुस्लिम मोहल्ले में बुधवार की देर शाम बर्चस्व को ले जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
विवाद के बाद युवक ने अपने सहयोगियों को बुलाया
बताया जा रहा है कि परवलपुर गांव में बुधवार देर शाम दरवाजे के पास से बालू हटाने को लेकर दो लोगों के बीच कहा-सुनी हुई। इस दौरान एक विशेष जाति के दबंग प्रवृत्ति के युवक ने अपने सहयोगियों को बुला लिया। फिर दलित परिवार के बीच बहस शुरू हो गई। आसपास में अल्पसंख्यक परिवार के भी लोग रहते है
बहस के बीच हुई फायरिंग
दोनों के बीच बहस होते-होते हवाई फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद दलित परिवार के लोग घर छोड़कर भागने लगे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि 5 से 6 राउंड फायरिंग हुई है। दबंग प्रवृत्ति के लोगों के भय से नाम बताने में ग्रामीण भी परहेज कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष गुलाम सरवर बताया कि परवलपुर गांव के श्रवण चौधरी थाने में आए हैं। इनके अनुसार फायरिंग होने की बात कही गई है। लेकिन जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएंगा।